रायपुर। छत्तीसगढ़ में CBI की छापेमारी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। सोमवार को कांग्रेस की एक प्रेस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। बघेल ने कहा कि जो भी महादेव सट्टा ऐप के खिलाफ कार्रवाई करेगा, उसके घर पर CBI छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर महादेव सट्टा ऐप को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
50 जगहों पर CBI की कार्रवाई, कांग्रेस के नेताओं पर शिकंजा
कांग्रेस की प्रेस वार्ता में भूपेश बघेल के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बघेल ने कहा कि सोमवार को पूरे देश में CBI की कार्रवाई हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ में करीब 50 जगहों पर छापे पड़े। इनमें कुछ अधिकारियों के अलावा कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम ने जांच की।
“उल्टा चोर कोटवाल को डांटे” — बघेल
भूपेश बघेल ने CBI की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा, “यह घटना ‘उल्टा चोर कोटवाल को डांटे’ जैसी है। हमने महादेव सट्टा ऐप के खिलाफ कड़े कानून इसलिए बनाए ताकि हमारे नवजवान जुए में बर्बाद न हों। हमने भारत सरकार और प्रधानमंत्री को कई बार पत्र लिखे, लेकिन महादेव सट्टा ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई।”
“बीजेपी नेताओं के साथ है चंद्राकर और दास की तस्वीर”
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सौरभ चंद्राकर और असीम दास की कई तस्वीरें बीजेपी नेताओं के साथ हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि जो भी महादेव सट्टा ऐप के खिलाफ कार्रवाई करेगा, उसके खिलाफ CBI का इस्तेमाल किया जाएगा। बघेल ने कहा, “कल की कार्रवाई से यह बात साफ हो गई है कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों को दबाने की कोशिश कर रही है।”
गृह विभाग में RTI से भी नहीं मिला जवाब
बघेल ने बताया कि महादेव सट्टा ऐप के संचालकों की गिरफ्तारी पर गृह विभाग में RTI लगाई गई थी, लेकिन जवाब में कहा गया कि कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। “इससे यह साबित होता है कि केंद्र सरकार की एजेंसियां केवल विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी हैं,” उन्होंने कहा।
विधायक देवेंद्र यादव ने भी उठाए सवाल
CBI की छापेमारी का सामना कर रहे कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि जब उनके घर पर CBI की टीम आई, तो उसमें एक भी महिला अधिकारी नहीं थी, जबकि उनके घर में महिलाएं थीं। उन्होंने यह भी कहा कि रायपुर निवास में हुई जांच की जानकारी उन्हें नहीं दी गई। यादव ने CBI की इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया।
“मोदी-शाह का संरक्षण” — भूपेश बघेल का बड़ा आरोप
भूपेश बघेल ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर महादेव सट्टा ऐप को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा, “यह साफ हो गया है कि महादेव सट्टा ऐप के खिलाफ जो भी आवाज उठाएगा, उसे दबाया जाएगा। यह लोकतंत्र के खिलाफ है और कांग्रेस इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी।”
कांग्रेस का प्रदर्शन तेज होगा
कांग्रेस नेताओं ने प्रेस वार्ता में कहा कि वे इस मुद्दे को विधानसभा से लेकर सड़क तक उठाएंगे। भूपेश बघेल ने कहा कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार की मंशा को उजागर करती है और कांग्रेस जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर जाएगी।
राजनीतिक बयानबाजी हुई तेज
CBI की इस कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस जहां इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रही है, वहीं बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है। हालांकि, महादेव सट्टा ऐप को लेकर दोनों दलों में आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं।
छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी के बीच बढ़ा तनाव
इस पूरे घटनाक्रम ने चुनावी साल में छत्तीसगढ़ की राजनीति को गर्मा दिया है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच बढ़ती तनातनी आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वे CBI की इस कार्रवाई का हर मोर्चे पर जवाब देंगे।