रायपुर: नारायणा हेल्थ एनएचएमएमआई, रायपुर में 81 वर्षीय बुजुर्ग मरीज का प्रोस्टेट ग्रंथि की नवीनतम सर्जरी के माध्यम से सफल इलाज किया गया। यह मरीज लंबे समय से मूत्र अवरोध (यूरीनरी रिटेंशन) की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे, जिसका कारण अत्यधिक बढ़ा हुआ प्रोस्टेट था।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी को अंजाम दिया, जिससे मरीज को जल्द ही राहत मिली। खास बात यह है कि इस मरीज की हाल ही में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी, जिससे उनका मामला और भी जटिल हो गया था।
इसके बावजूद, उन्नत तकनीक और विशेषज्ञ चिकित्सा देखभाल के चलते ऑपरेशन के 48 घंटों के भीतर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह केस दर्शाता है कि आधुनिक चिकित्सा तकनीकों के उपयोग से जोखिम को कम किया जा सकता है और मरीजों को तेजी से ठीक होने में मदद मिलती है।
नारायणा हेल्थ एनएचएमएमआई, रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि यह सर्जरी प्रोस्टेट से पीड़ित उन मरीजों के लिए एक आशा की किरण है, जो परंपरागत सर्जरी के अधिक जोखिम के कारण उपचार से वंचित रह जाते हैं।