Thursday, April 17, 2025
पर्यटन / आस्था गोवा का छुपा हुआ स्वर्ग: कोला बीच पर्यटकों को...

गोवा का छुपा हुआ स्वर्ग: कोला बीच पर्यटकों को कर रहा आकर्षित

-



काणकोणा (गोवा), 8 अप्रैल — जब बात गोवा की हो, तो अधिकतर पर्यटकों की नज़र बागा, कालंगूट और अंजुना जैसे लोकप्रिय समुद्र तटों पर जाती है। लेकिन अब एक नया नाम पर्यटकों के बीच धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है – कोला बीच, जो दक्षिण गोवा के काणकोणा क्षेत्र में स्थित है।

कोला बीच की सबसे अनोखी विशेषता है इसका प्राकृतिक लैगून – समुद्र के किनारे स्थित मीठे पानी की एक झील, जो नारियल के पेड़ों से घिरी हुई है। यह स्थान उन यात्रियों के लिए आदर्श माना जा रहा है जो गोवा की भीड़-भाड़ से दूर शांति की तलाश में हैं।

पर्यटकों का कहना है कि यहाँ की सुनहरी रेत, नंगे पाँव चलने का अनुभव, समुद्र की लहरों की आवाज़ और लैगून में कयाकिंग जैसे अनुभव इसे एक ‘सीक्रेट पैराडाइज़’ बना देते हैं।

कोला बीच तक पहुँचने के लिए मुख्य सड़क से एक संकरी, कच्ची सड़क से होकर जाना होता है। हालांकि रास्ता थोड़ा चुनौतीपूर्ण है, लेकिन समुद्र तट पर पहुँचते ही दृश्य हर थकान भुला देता है।

यहाँ “Cola Beach Resort” जैसे कुछ इको-फ्रेंडली हट्स और लक्ज़री टेंट्स पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ठहरने का अनूठा अनुभव देते हैं।
अक्टूबर से मार्च का समय कोला बीच घूमने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है।

गोवा पर्यटन विभाग भी अब इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम उठा रहा है, ताकि राज्य के कम प्रसिद्ध लेकिन सुंदर समुद्र तटों को वैश्विक पहचान दिलाई जा सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के नेताप्रतिपक्ष और उप-नेताप्रतिपक्ष किए नियुक्त

रायपुर, 16 अप्रैल 2025छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के 10 नगर निगमों...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!