Advertisement Carousel

वक़्फ़ बोर्ड ने किया बड़ा दावा, मेन मार्केट की 40 दुकानों पर जताया मालिकाना हक



रायपुर। शहर के बीचोंबीच स्थित मेन मार्केट की करोड़ों रुपये की संपत्ति को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ वक़्फ़ बोर्ड ने मालवीय रोड और हलवाई लाइन की करीब 40 दुकानों पर अपना दावा ठोकते हुए दुकानदारों को नोटिस जारी किया है।

वक़्फ़ बोर्ड का कहना है कि ये सभी दुकानें वक़्फ़ की संपत्ति हैं। पहले इन दुकानों पर किरायेदारों का कब्ज़ा था, लेकिन धीरे-धीरे कई लोग खुद को मालिक बताकर दस्तावेज तैयार कराने लगे। बोर्ड ने इसे अवैध बताते हुए रायपुर कलेक्टर और एसपी को पत्र भेजकर इन संपत्तियों को दोबारा वक़्फ़ के नाम दर्ज कराने की मांग की है।

सूत्रों के मुताबिक, वक़्फ़ बोर्ड द्वारा भेजे गए नोटिस में सभी दुकानदारों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। इस मामले से बाजार में हलचल मच गई है और कई दुकानदारों ने इस कदम का विरोध करने की तैयारी शुरू कर दी है।

वक़्फ़ बोर्ड के इस कदम से शहर की सबसे व्यस्त और प्राइम लोकेशन पर स्थित दुकानों का भविष्य अब अधर में नजर आ रहा है।


error: Content is protected !!