Advertisement Carousel

महादेव सट्टा ऐप पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई कलकत्ता से संचालित हो रहा था ऑनलाइन सट्टे का नेटवर्क, 10 सटोरिये गिरफ्तार

Breaking News label banner isolated vector design


रायपुर।
रायपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह रैकेट कोलकाता से संचालित हो रहा था, जिसमें रायपुर के कई बड़े सटोरियों की संलिप्तता सामने आई है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए रायपुर के 10 सटोरियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर शहर लाया है। ये सभी आरोपी लाखेनगर, पुरानी बस्ती और शंकरनगर क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये सटोरिये आईपीएल मैचों के दौरान महादेव ऐप के माध्यम से ऑनलाइन दांव लगवा रहे थे।

पुलिस को छापेमारी के दौरान कई कंप्यूटर, भारी मात्रा में नगदी, और करोड़ों रुपये के लेन-देन से संबंधित रजिस्टर बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार, यह नेटवर्क रायपुर के पुराने और नामी सटोरियों के निर्देशन में कोलकाता से ऑपरेट हो रहा था।

क्राइम ब्रांच की टीम फिलहाल सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और आशंका है कि इस मामले में अनेक बड़ी गिरफ्तारियां और सामने आ सकती हैं। रायपुर पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा बुधवार देर शाम तक कर सकती है।

पुलिस सूत्रों का मानना है कि महादेव ऐप से जुड़ा यह रैकेट देश के अन्य हिस्सों में भी फैला हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है।


error: Content is protected !!