हैदराबाद के डीआरडीओ अस्पताल में चल रहा था इलाज, 12 अप्रैल को चांपा स्थित स्टील प्लांट में हुआ था हादसा
जांजगीर-चांपा।
चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टील प्लांट में हुए दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल डिविजन मैनेजर अनूप चतुर्वेदी का निधन हो गया। उनका उपचार हैदराबाद के डीआरडीओ अस्पताल में चल रहा था, जहाँ बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
ज्ञात हो कि 12 अप्रैल को प्लांट में उस समय बड़ा हादसा हो गया था, जब फर्नेस फट गया। इस विस्फोट में 13 कर्मचारी झुलस गए थे, जिनमें से कई की हालत गंभीर थी। सभी को तत्काल चांपा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जहाँ से हालत बिगड़ने पर चार घायलों को हैदराबाद रेफर किया गया।
डिविजन मैनेजर अनूप चतुर्वेदी को 70 प्रतिशत से अधिक जलन थी। इलाज के दौरान उनका शरीर संक्रमण की चपेट में आ गया, जिससे उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई और अंततः उनकी मृत्यु हो गई।
इस घटना ने औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की भूमिका को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। अन्य घायलों का उपचार अभी भी जारी है और उनकी स्थिति पर डॉक्टर लगातार निगरानी रखे हुए हैं।