दुर्ग।
नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए दुर्ग पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पंजाब के फिरोजपुर और अमृतसर के रहने वाले हैं, जो दुर्ग में आकर हेरोइन (चिट्टा) बेच रहे थे।
पुलिस ने इन आरोपियों से करीब 150 ग्राम हेरोइन, जिसकी बाज़ार में कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी जा रही है, और ₹53,000 नगद जब्त किए हैं।
विशेष जानकारी के आधार पर मोहन नगर थाना और ACCU टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से खरीददार बनकर आरोपियों को पकड़ा। आरोपी 8 हजार रुपये प्रति ग्राम की दर से चिट्टा बेच रहे थे।
इस कार्रवाई के संबंध में डीएसपी क्राइम अजय सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और आने वाले समय में इस तरह की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।