गरियाबंद। फिंगेश्वर विकासखंड के लोहरसी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कक्षा 12वीं की ओपन परीक्षा के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को गलत प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया, जिससे परीक्षा की गोपनीयता भंग हो गई।
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षकों के नाम इस प्रकार हैं — नारायण सिंह चंद्राकर (शा. उ. मा. वि. टेका), तुलसी राम यादव (शा. उ. मा. वि. लोहरसी) तथा नीतू शाह (शा. हाईस्कूल तरीघाट)।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्र पर निर्धारित विषय के स्थान पर अन्य विषय का प्रश्न पत्र छात्रों को सौंप दिया गया था। प्रारंभिक जांच में उक्त शिक्षकों की लापरवाही प्रमाणित पाई गई, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबित अवधि में उक्त शिक्षकों का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, गरियाबंद नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ओपन परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस तरह की चूक से न केवल परीक्षा की विश्वसनीयता प्रभावित होती है, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और दोषियों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई के संकेत मिले हैं।
