Advertisement Carousel

धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता, जंगल से नक्सलियों का विस्फोटक जखीरा बरामद,


धमतरी। सन्देश गुप्ता।
धमतरी पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। खल्लारी थाना क्षेत्र के चमेदा और साल्हे भाट के बीच जंगल में पुलिस ने माओवादियों द्वारा छुपाया गया विस्फोटक जखीरा बरामद किया है। पुलिस को मौके से कुल 9 बम मिले हैं, जिन्हें कुकर, टिफिन, दूध के डिब्बे और पाइप का उपयोग कर तैयार किया गया था। इसके अलावा दवाइयां, वॉकी-टॉकी, वायर, तिरपाल और राशन सामग्री भी बरामद की गई है।

पुलिस ने बरामद बमों को जंगल के अंदर ही डिफ्यूज कर निष्क्रिय कर दिया। मामले में खल्लारी थाना में अज्ञात माओवादियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घटना के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान और तेज कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह नगरी एसएएफ और खल्लारी डीआरजी की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान सुबह करीब 8 बजे जंगल में पुलिस को यह विस्फोटक सामग्री मिली।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि नक्सली किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया है।
इस कार्रवाई को लेकर एएसपी धमतरी एमएस चंद्रा ने कहा कि सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है और आगे भी इलाके में सख्त नजर रखी जा रही है।


बरामद सामग्री:

  • 9 बम (कुकर, टिफिन, डिब्बे व पाइप में तैयार)
  • वॉकी-टॉकी
  • दवाइयां
  • वायर, तिरपाल और राशन

error: Content is protected !!