सुकमा, 17 मई:
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा तथा वनमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार को सुकमा जिले के चिंगावरम का दौरा किया। उन्होंने वर्ष 2010 में हुए बस बम विस्फोट में शहीद हुए 31 जवानों और ग्रामीणों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वीर शहीदों के चित्रों पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम में आईजी बस्तर पी. सुंदरराज, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

गृहमंत्री श्री शर्मा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और कहा, “नक्सलियों ने निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर यह सिद्ध कर दिया कि वे अधिकार की नहीं, आतंक की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब बस्तर चुप नहीं बैठेगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ है और न्याय दिलाना हमारा संकल्प है।”
श्री शर्मा ने इस दौरान एक सामुदायिक भवन, रंगमंच, स्टॉप डेम की मरम्मत और पक्की सड़क निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन में शहीदों की स्मृति में स्मारक भी बनाया जाएगा।
वनमंत्री श्री कश्यप ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री श्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “बस्तर को नक्सलमुक्त करना अब केवल सपना नहीं, संकल्प है। आने वाले एक वर्ष में यह क्षेत्र पूरी तरह से शांतिपूर्ण और विकसित बस्तर के रूप में स्थापित होगा।”
इस दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा में दोनों मंत्रीगण ग्रामीणों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
