Advertisement Carousel

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को लेकर रखीं अहम मांगें


नई दिल्ली/रायपुर, 20 मई:
छत्तीसगढ़ के समग्र विकास और रायपुर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से रायपुर के सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य की सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं।

सांसद अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भेंट कर प्रदेश के अधोसंरचना विकास से जुड़े लंबित मुद्दों पर चर्चा की।

सड़क कनेक्टिविटी को लेकर मुख्य मांगें:

  • रायपुर रिंग रोड-1 (टाटीबंध से तेलीबांधा) के सर्विस रोड को 5 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर करने की मांग।
  • एनएच-30 (शदानी दरबार) एवं एक्सप्रेस-वे जंक्शन तथा कमल विहार जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण।
  • भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत रायपुर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेसवे पर अभनपुर-राजिम-गरियाबंद हाईवे क्रॉसिंग पर इंटरचेंज सुविधा।
  • रायपुर-दुर्ग एनएच 53 के मुख्य मार्ग और सर्विस रोड का नवीनीकरण।
  • रायपुर रेलवे स्टेशन से एनएच-30 जंक्शन तक निर्मित एक्सप्रेस हाईवे को NHAI को हस्तांतरित करने की मांग।
  • नागपुर-गोंदिया-बिरसी एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित समृद्धि एक्सप्रेसवे को रायपुर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव।
  • सिमगा-लिमतरा-सरगांव-बिलासपुर मार्ग में लिमतरा बायपास पर सर्विस रोड निर्माण की मांग।
  • रायपुर-विशाखापत्तनम 4/6 लेन हाईवे के लिए भू-अर्जन मुआवजा प्रकरण का शीघ्र समाधान।

श्री अग्रवाल ने कहा कि रायपुर में यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए इन परियोजनाओं पर त्वरित कार्यवाही आवश्यक है।

हवाई कनेक्टिविटी के लिए रखीं प्रमुख मांगें:

सांसद अग्रवाल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से रायपुर के

error: Content is protected !!