Advertisement Carousel

मेकाहारा अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में आधी रात लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू



रायपुर, संवाददाता

राजधानी रायपुर स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल (मेकाहारा) अस्पताल में शनिवार-बताया जा रहा है कि देर रात अचानक आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई। आग फर्स्ट फ्लोर पर स्थित कमरा नंबर 152 में बनी क्लिनिकल पैथोलॉजी लैब में लगी थी।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। समय पर कार्रवाई होने के कारण आग अन्य वार्डों या उपकरणों तक नहीं फैल सकी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल अधीक्षक, वरिष्ठ डॉक्टर, मौदहापारा थाना पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

गनीमत रही कि हादसे के समय लैब में कोई मौजूद नहीं था और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, लैब में मौजूद कुछ दस्तावेज और उपकरणों को नुकसान पहुंचा है।

पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।


error: Content is protected !!