Sunday, May 25, 2025
हमारे राज्य छत्तीसगढ़ी समाज का राज्य स्तरीय सम्मेलन संपन्न

छत्तीसगढ़ी समाज का राज्य स्तरीय सम्मेलन संपन्न

-


बैरन बाज़ार, रायपुर में आज छत्तीसगढ़ी समाज द्वारा राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए समाज के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

सम्मेलन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ी समाज के स्टेट चेयरमैन डॉ. सत्यजीत साहू ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य है—नैतिक मूल्यों से युक्त सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर नेतृत्व के लिए तैयार करना।

विशिष्ट अतिथि प्रदीप शर्मा ने समाज को सशक्त, संगठित एवं लक्ष्य-संलग्न कार्य हेतु प्रेरित किया और शुभकामनाएं दीं।

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. उदयभान सिंह चौहान ने राज्य निर्माण के बाद न्याय, समानता और आर्थिक प्रगति के लिए समर्पण भाव से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रशिक्षण सत्रों में:

  • गुलाब देशमुख ने ज्ञापन तैयार करने की विधि पर मार्गदर्शन दिया,
  • घनश्याम गजपाल ने सामाजिक मुद्दों के चयन पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
  • महासचिव सुबोध देव ने समाज के ऐतिहासिक कार्यों और औद्योगिक क्षेत्रों में मजदूर संघों की स्थापना की जानकारी दी।
  • संगठन सचिव चंद्रशेखर चंद्राकर ने बताया कि वैश्विक स्तर पर 243 छत्तीसगढ़ी समाज सक्रिय हैं जो सामाजिक-आर्थिक आंदोलनों में भागीदार हैं।
  • महिला संघ की गतिविधियों पर मालती परगनिहा ने प्रकाश डाला।

छत्तीसगढ़ी समाज के रेक्टर आचार्य रितेश्वरानंद ने सम्मेलन को सामाजिक उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल बताया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिनेश यादव, श्याम तिवारी, तारा तिवारी, कमल साहू, योगेश्वरी साहू, यदुनाथ, गुलशन, राखी वर्मा, कौशल्या, डॉ. दीपाली, सत्यप्रकाश, संजय जघेल, ललित ध्रुव, विक्रम नेताम, दीनबंधु साहू, संदीप चौहान, पीयूष साव, सुनील, हरीश साहू, मनोज साहू, डाली मंडल, संगीता सोनी, आकाश चंद्रवंशी, मुकेश वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में 5वें स्थान पर

राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार जैसे राज्यों से बेहतर स्थिति में है छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी समाज का राज्य स्तरीय सम्मेलन संपन्न

बैरन बाज़ार, रायपुर में आज छत्तीसगढ़ी समाज द्वारा राज्य...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का किया जिक्र

बस्तर क्षेत्र के बच्चों में साइंस का पैशन, खेल में भी कर रहे...

मुख्यमंत्री साय से निवेशकों ने की मुलाकात, 750 करोड़ से अधिक के निवेश की संभावना

छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!