Advertisement Carousel

अंबिकापुर में संदिग्ध महिलाओं का डेरा, पुलिस ने होटल में दी दबिश


शहर की कॉलोनियों में घूम-घूम कर मदद के नाम पर कर रही थीं वसूली, बिना दस्तावेज कर रहीं थीं डेरा

अंबिकापुर, संवाददाता।
कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने शुक्रवार को होटल दिहल प्लेस में दबिश देकर राजस्थान से आई 35 संदिग्ध महिलाओं और उनके साथ रुके कई बच्चों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं पिछले कई दिनों से शहर की अलग-अलग कॉलोनियों में जाकर मदद मांगने के बहाने लोगों से पैसे वसूल रही थीं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन महिलाओं ने शहर में मुसाफिरी दर्ज नहीं कराई थी और न ही इनके पास कोई वैध पहचान दस्तावेज मौजूद थे। स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल में छापा मारा।

हालांकि, हैरानी की बात यह रही कि पुलिस ने बिना किसी औपचारिक पूछताछ के सभी महिलाओं को होटल से बाहर निकाल दिया, जिससे पूरे मामले पर सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं की गतिविधियां संदिग्ध थीं और उनके दस्तावेज भी पूर्ण नहीं थे, इस कारण होटल प्रबंधन को उन्हें बाहर करने का निर्देश दिया गया।


अमोलक सिंह ढिल्लों, एएसपी सरगुजा
“हमें सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं शहर में बिना अनुमति के घूम रही हैं और लोगों से सहायता के नाम पर वसूली कर रही हैं। हमने तत्काल होटल में दबिश दी। उनके दस्तावेज पूरे नहीं थे, अतः होटल से हटाया गया है। आगे की जांच की जा रही है।”



error: Content is protected !!