Advertisement Carousel

समय से पहले मानसून, डीएपी खाद की किल्लत पर गरमाई सियासत


रायपुर। समय से पहले मानसून की दस्तक के साथ ही छत्तीसगढ़ में डीएपी खाद की कमी को लेकर सियासी गर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर तीन लाख मीट्रिक टन डीएपी खाद की कमी का आरोप लगाते हुए कल से प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपने की घोषणा की है।

कांग्रेस का आरोप:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “राज्य सरकार चाहती है कि धान की पैदावार कम हो, ताकि कम खरीद करनी पड़े। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही है, यह इस समय की सबसे बड़ी समस्या बन गई है।”

सरकार का पक्ष:
वहीं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि खरीफ सीजन 2025 के लिए 14 लाख 62 हजार मीट्रिक टन उर्वरकों का लक्ष्य तय किया गया है। अब तक 8.48 लाख मीट्रिक टन खाद का भंडारण और 1.68 लाख मीट्रिक टन का वितरण हो चुका है। उन्होंने कहा, “उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों से लगातार समन्वय किया जा रहा है।”

राजनीतिक टकराव के बीच किसान परेशान
कांग्रेस जहां इसे किसानों के खिलाफ साजिश बता रही है, वहीं सरकार दावा कर रही है कि खाद की आपूर्ति सामान्य रूप से जारी है। ऐसे में किसान वर्ग के बीच भ्रम और चिंता की स्थिति बनी हुई है।


error: Content is protected !!