तय दर से अधिक वसूली का विरोध करना पड़ा महंगा, आबकारी विभाग और पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी शराब दुकान में रविवार शाम ग्राहक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। दुकान के कर्मचारियों द्वारा की गई गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ग्राहक ने दुकान में तय कीमत से अधिक राशि वसूले जाने का विरोध किया था। इसी बात को लेकर कर्मचारियों ने पहले उसके साथ बहस की और फिर देखते ही देखते उस पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया। इसके बाद दुकान के बाहर सड़क पर ही लात-घूंसों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।
घटना के दौरान एक अन्य ग्राहक द्वारा मोबाइल से मारपीट का वीडियो बनाया जा रहा था, जिसे देखकर शराब दुकान के कर्मियों ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर जमकर पत्थरबाज़ी भी हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की।
अब इस मामले में आबकारी विभाग और पुलिस की चुप्पी लोगों को खल रही है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और दुकान का संचालन जिम्मेदार कर्मचारियों के हवाले किया जाए।
