Advertisement Carousel

देशभर में फैली साइबर ठगी की जड़ तक पहुंची पुलिस — 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी में बड़ा खुलासा


संचालक ने खुद खोला म्यूल अकाउंट, देश के 16 राज्यों में 56 मामले दर्ज

कवर्धा, 07 जून।
कबीरधाम पुलिस ने साइबर अपराध की दुनिया में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे बैंक खाते का खुलासा किया है, जिसका इस्तेमाल देशभर में फैले ठगों द्वारा 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी में किया जा रहा था। यह खाता जिले के भोरमदेव थाना अंतर्गत ग्राम राजनावागांव के एक कृषि केंद्र के नाम पर संचालित हो रहा था।

खाते के संचालक नामदेव साहू, जो कि एक कृषि केंद्र का जिम्मेदार है, ने अपने खाते को जानबूझकर साइबर अपराधियों के हवाले कर दिया। तकनीकी जांच में सामने आया कि यह खाता ‘म्यूल अकाउंट’ के रूप में प्रयोग हो रहा था, जो आज के डिजिटल युग में साइबर ठगों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे हैं।

पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी के ICICI बैंक खाते से वर्ष 2023-24 में 2.5 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेन-देन हुए हैं। इस खाते से जुड़ी साइबर ठगी की देश के 16 राज्यों से कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 70 लाख रुपये की ठगी की पुष्टि हो चुकी है।

बड़ी बात यह भी सामने आई है कि कई मामलों में पीड़ितों ने शिकायत तक नहीं की है, जिससे अंदेशा है कि शेष रकम भी साइबर ठगी से जुड़ी हो सकती है।

इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड सत्यनारायण दुबे बताया जा रहा है, जो पहले से नामदेव साहू के साथ मिलकर 1.90 करोड़ रुपये के गबन के मामले में थाना लोहरा में आरोपी है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवाई ने बताया कि आरोपी ने खुद ही बैंक में जाकर खाता खुलवाया और साइबर ठगों को सुविधा दी, जिससे यह साफ होता है कि उसने ठगी में सक्रिय भूमिका निभाई। बैंगलोर में भी इस खाते के खिलाफ अपराध दर्ज है।

यह मामला आधुनिक साइबर ठगी में ‘म्यूल अकाउंट’ के खतरनाक चलन को उजागर करता है, जहां स्थानीय खातों का दुरुपयोग कर राष्ट्रीय स्तर पर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है।


error: Content is protected !!