Advertisement Carousel

आईईडी ब्लास्ट में कोन्टा एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद, टीआई और एसडीपीओ भी घायल


सुकमा, 9 जून | संवाददाता

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में सोमवार को नक्सल प्रभावित इलाके में हुए आईईडी ब्लास्ट में कोन्टा के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों की एक टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, तभी संदिग्ध नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गई। विस्फोट इतना तीव्र था कि एएसपी आकाश राव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल हवाई मार्ग से उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस विस्फोट में कोंटा के थाना प्रभारी (टीआई) और उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) भी घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले थे एएसपी गिरपुन्जे
शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे मूलतः महाराष्ट्र के निवासी थे। वे युवा, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी अधिकारी माने जाते थे। नक्सल मोर्चे पर उनकी तैनाती को लेकर विभागीय स्तर पर उन्हें कई बार सराहना मिल चुकी थी।

जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई, हाई अलर्ट जारी
घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि के लिए आसपास के गांवों में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह ब्लास्ट सुरक्षा बलों को टारगेट करते हुए पूर्व नियोजित तरीके से किया गया।

शोक की लहर, पुलिस महकमे में गहरा दुःख
एएसपी की शहादत की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। राज्य के मुख्यमंत्री और डीजीपी ने उनकी शहादत को नमन करते हुए शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि “आकाश राव गिरपुन्जे जैसे वीर अधिकारी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है।”


error: Content is protected !!