Advertisement Carousel

फरार आरोपियों पर इनाम घोषित, तोमर बंधुओ की सूचना देने वाले को ₹5000 का पुरस्कार


रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की पुलिस ने रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर को फरार घोषित किया है। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2), 111(1) तथा छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम की धारा 04 के तहत अपराध दर्ज है।

थाना पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तारी में सहयोग करने और दोनों की सूचना देने वाले को ₹5000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इन दोनों की जानकारी मिले, तो तत्काल पुरानी बस्ती थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।


error: Content is protected !!