रायपुर, 30 जून | पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल करते हुए उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोधीपारा में सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पुरंदर मिश्रा ने स्वयं पौधा लगाकर स्थानीय नागरिकों को हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में छायादार, फलदार एवं औषधीय प्रजातियों के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
विधायक मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा –
“वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। वे न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि जलवायु संतुलन, मिट्टी की उर्वरता और जैव विविधता के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। सिर्फ पौधा लगाना काफी नहीं, उसे सींचना, उसकी सेवा करना और उसकी रक्षा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।”
उन्होंने लोगों से अपील की कि –
“हर व्यक्ति कम-से-कम एक पौधे को अपनी संतान मानकर उसका पालन-पोषण करे। यदि हम सब मिलकर यह संकल्प लें, तो आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरित और संतुलित वातावरण की सौगात मिल सकती है।”
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभापति सच्चिदानंद उपासना, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष राम प्रजापति, एमआईसी सदस्य संजना प्रमोद साहू, अर्चना उनकरे, राजेश गुप्ता और सीमा संतोष साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर दिखा उत्साह
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों में पर्यावरण के प्रति गहरी जागरूकता और उत्साह देखने को मिला। नागरिकों ने पौधों को गोद लेने और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प भी लिया।
