रायपुर, 4 जुलाई 2025।
रायपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत म्यूल बैंक अकाउंट संचालित करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी साइबर ठगी के लिए अपने या दूसरों के बैंक खातों को किराए पर उपलब्ध कराते थे या कमीशन पर खाते खुलवाकर गिरोहों को सौंपते थे।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। साइबर क्राइम पोर्टल से प्राप्त जानकारी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर रेंज साइबर थाना रायपुर ने थाना सिविल लाइन में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट, टेलीग्राम टास्क, गूगल रिव्यू, फर्जी केवाईसी अपडेट जैसे कई तरीकों से साइबर अपराधियों को खाते उपलब्ध कराते थे। कई आरोपी ठगी की रकम का 10-20 प्रतिशत कमीशन लेकर सहयोग करते थे।
गिरफ्तार आरोपी:
- राजेश तांडी (38), जगन्नाथ नगर
- शब्बीर खान (38), मोमिनपारा
- अजय तांडी (25), सुभाष नगर
- गजेन्द्र ध्रुव (19), कविता नगर
- जीतेश दास (34), देवेंद्र नगर
- किशोर छाबड़ा (49), कटोरा तालाब
- सचिन लिलहारे (28), बड़ा अशोक नगर
- अब्दुल गनी मेमन (37), गोबरा नयापारा
इन सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कई और लोगों की संलिप्तता उजागर हुई है और जांच जारी है।
