Advertisement Carousel

PWD परीक्षा में हाईटेक नकल कांड: कैमरा लगाकर दे रही थी परीक्षा, वॉकी-टॉकी से बाहर से मिल रहे थे जवाब


बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्तियों को पारदर्शी बनाने के तमाम दावों के बीच बिलासपुर में शनिवार को आयोजित लोक निर्माण विभाग (PWD) की परीक्षा में नकल का एक हाईटेक मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम के सामने स्थित एक स्कूल में परीक्षा केंद्र पर एक युवती को मुन्नाभाई स्टाइल में नकल करते रंगे हाथों पकड़ा गया।

जानकारी के मुताबिक, युवती ने परीक्षा हाल में बैठने से पहले अपने परिधान में एक छोटा कैमरा छिपा रखा था, जिससे वह प्रश्नपत्र की तस्वीरें बाहर भेज रही थी। बाहर एक ऑटो में बैठी दूसरी युवती वॉकी-टॉकी के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर भेज रही थी।

स्थानीय युवकों को जब युवती की संदिग्ध हरकतों पर शक हुआ, तो उन्होंने निगरानी कर उसे पकड़ लिया और तत्काल परीक्षा केंद्र के प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी। सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के मुताबिक, यह नकल किसी योजनाबद्ध गिरोह का हिस्सा हो सकती है। मौके से कैमरा, वॉकी-टॉकी और मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी जांचे जा रहे हैं।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले में विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


error: Content is protected !!