रायपुर, 14 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा परिसर में गुलमोहर का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम पहल की। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान की शुरुआत की।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप सहित मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य एवं सभी विधायकों ने भी सहभागिता निभाते हुए गुलमोहर के पौधे लगाए।
इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्य सचिव अमिताभ जैन, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा, अपर मुख्य सचिव (वन) ऋचा शर्मा, छत्तीसगढ़ वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव, राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनिल साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरुण कुमार पांडेय और मुख्य वन संरक्षक राजू अगासमणि ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि “पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण एक प्रभावशाली कदम है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान भावनात्मक जुड़ाव और जिम्मेदारी का प्रतीक है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे भी इस अभियान से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएं।