Advertisement Carousel

थाई मांगुर पर फिर बड़ी कार्रवाई — 4.5 क्विंटल मछली जब्त, मौके पर दफन


कवर्धा।
पोड़ी इलाके में अवैध रूप से पाली जा रही थाई मांगुर मछलियों पर मत्स्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों ने करीब 4.5 क्विंटल थाई मांगुर मछली जब्त की, जिसे मौके पर ही जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर दफना दिया गया

ज्ञात हो कि थाई मांगुर मछली पर छत्तीसगढ़ सहित देशभर में प्रतिबंध है। यह मछली मांसाहारी होती है और जल स्रोतों में मौजूद देशी प्रजातियों को खा जाती है, जिससे जैव विविधता और जल संतुलन पर खतरा उत्पन्न होता है।

सिर्फ इतना ही नहीं, इसके मांस में पाए जाने वाले जहरीले तत्व गंभीर बीमारियों, खासकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का कारण बन सकते हैं।

मत्स्य विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है —

“राज्य में थाई मांगुर मछली के अवैध पालन या बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। यदि कोई पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

इस कार्रवाई के बाद कवर्धा समेत पूरे इलाके के अवैध मत्स्य पालकों में हड़कंप मच गया है।

फिलहाल प्रदेश में थाई मांगुर पर सख्त रोक जारी रहेगी।


error: Content is protected !!