Advertisement Carousel

रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को 3 अगस्त को हरी झंडी — रेल कनेक्टिविटी में छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात


रायपुर, 1 अगस्त 2025:
छत्तीसगढ़ को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि मिलने जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा रायपुर और जबलपुर के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी गई है, जिसे आगामी 3 अगस्त 2025 को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर औपचारिक जानकारी दी है।

रेल मंत्री ने पत्र में उल्लेख किया है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में रेलवे सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में ₹44,657 करोड़ की लागत से राज्य में विभिन्न रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं। वर्ष 2025 के बजट में भी छत्तीसगढ़ को रिकॉर्ड ₹6,925 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

प्रदेश के 32 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। इनमें से हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 स्टेशनों का लोकार्पण भी किया जा चुका है। इसके अलावा, राज्य में पहले से दो वंदे भारत ट्रेनों का सफल संचालन जारी है, जो ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का प्रतिनिधित्व करती हैं।

नई रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस न केवल छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और सामाजिक रिश्तों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सौगात के लिए केंद्र सरकार और विशेषकर रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि “राज्य में रेलवे नेटवर्क के विस्तार से लोगों को न सिर्फ आधुनिक रेल सुविधाएँ मिल रही हैं, बल्कि विकास की गति भी तेज हो रही है।”


error: Content is protected !!