रायपुर, 1 अगस्त |
छत्तीसगढ़ सरकार ने 28 अगस्त 2025 (गुरुवार) को नुवाखाई पर्व के अवसर पर रायपुर नगर निगम और नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्र में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय (महानदी भवन) द्वारा यह आदेश जारी किया गया, जो शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में प्रभावी रहेगा।
इस अवसर पर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह निर्णय उड़िया समाज की सांस्कृतिक परंपरा ‘नुवाखाई’ को राज्य सरकार द्वारा दी गई मान्यता का प्रतीक है, जो छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता और समरसता को सम्मान देता है।”
विधायक मिश्रा ने कहा कि यह कदम राज्य में रहने वाले लगभग 35 लाख उड़ियाभाषी नागरिकों के लिए सम्मान और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय न केवल उड़िया समाज, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक एकता को और मजबूत करेगा।
नुवाखाई पर्व विशेष रूप से पश्चिम ओडिशा और उससे लगे क्षेत्रों में मनाया जाने वाला एक पारंपरिक कृषि उत्सव है, जिसमें नई फसल का प्रथम अन्न भगवान को अर्पित कर सामूहिक भोज और उत्सव मनाने की परंपरा है। छत्तीसगढ़ में यह पर्व अब एक पहचान और गर्व का प्रतीक बनता जा रहा है।