Saturday, August 2, 2025
बड़ी खबर रायपुर में जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, 32,540 रुपये नकद...

रायपुर में जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, 32,540 रुपये नकद बरामद

-


रायपुर, 2 अगस्त 2025।
गंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केलकरपारा स्थित गली में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 5 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ₹32,540 नगद और ताशपत्तियां बरामद की गई हैं।

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई। अधिकारियों ने समस्त थानों और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को जुआ/सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने निर्देशित किया था। इसी कड़ी में गंज पुलिस को केलकरपारा में जुए की सूचना मिली, जिस पर थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में दबिश दी गई

पुलिस ने पांच जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 194/25 धारा 3(2), छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

  1. नदीम खान पिता सलीम खान (37 वर्ष), निवासी गाजीनगर बीरगांव, थाना उरला, रायपुर
  2. जलील अहमद पिता शब्बीर खान (34 वर्ष), निवासी आरडीए कॉलोनी, बोरियाखुर्द, थाना टिकरापारा, रायपुर
  3. सुकुन खान पिता हातिम खान (23 वर्ष), निवासी ब्लॉक आर122, बोरियाखुर्द, थाना टिकरापारा, रायपुर
  4. रईस पिता हामिद अली (32 वर्ष), निवासी अयप्पा नगर, शिवा कॉलेज के पास, थाना सुपेला, दुर्ग
  5. अनिस अहमद पिता शरीफ खान (30 वर्ष), निवासी सुभाष नगर नहरपारा, थाना गंज, रायपुर

पुलिस का कहना है कि शहर में जुआ-सट्टा जैसे अपराधों पर सख्त नजर रखी जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!