Advertisement Carousel

पोहा पार्टी ग्रुप ने मनाया मित्रता दिवस, सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठित चेहरे हुए शामिल


रायपुर, 3 अगस्त 2025:
फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर राजधानी रायपुर के चर्चित पोहा पार्टी ग्रुप ने एक होटल में भव्य आयोजन कर मित्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर समूह से जुड़े सदस्यों ने एक-दूसरे को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और आपसी मेलजोल को और प्रगाढ़ किया।

पोहा पार्टी ग्रुप राजधानी का एक विशिष्ट समूह है जिसमें राजनीति, मीडिया, व्यापार, शिक्षा, कला, प्रशासन और अन्य विविध क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हैं। यह समूह हर रविवार सुबह एकत्र होकर कुछ समय साथ बिताता है और सप्ताह भर की व्यस्तता के बीच मिल-जुलकर संवाद, हास्य और विचारों का आदान-प्रदान करता है।

फ्रेंडशिप डे पर हुए इस विशेष आयोजन में नाश्ते की मेज पर रायपुर के पारंपरिक स्वाद ‘पोहा-जलेबी’ के साथ-साथ दिलचस्प चर्चाएं और यादगार क्षणों ने सबका मन मोह लिया। सभी ने मित्रता के महत्व को रेखांकित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि सामाजिक सौहार्द और आपसी संवाद ही आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।

पोहा पार्टी ग्रुप की यह पहल न केवल मित्रता को मजबूती देती है, बल्कि रायपुर में सामाजिक समरसता और मेलजोल की एक नई मिसाल भी पेश करती है।


error: Content is protected !!