जांजगीर-चांपा, अकलतरा
अकलतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरताल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे मवेशियों को बेरहमी से रौंद दिया। हादसे में 19 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर चालक घटना के बाद वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही अकलतरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मृत मवेशियों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ट्रेलर मालिक और चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना की विवेचना जारी है। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
