पुलिस की सुस्ती से मुख्य आरोपी फरार, गौ रक्षा दल ने जताया आक्रोश
बेमेतरा/बेरला। छत्तीसगढ़ गौ रक्षा दल और बजरंग दल बेमेतरा की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार रात आहिवार के पास पेंडरीतराई में गौ तस्करी का बड़ा मामला सामने आया। मुखबिर से मिली सूचना पर रात 9:30 बजे पेंडरीतराई की गन्ने की बाड़ी से 14 भैंसों से भरी छह चक्के की गाड़ी (UP 83 CT 6584) पकड़ी गई। आरोप है कि इन भैंसों को रायपुर के तस्कर मध्यप्रदेश के कटनी स्थित कत्लखाने ले जा रहे थे।
मौके से ड्राइवर और दो मजदूर पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने भैंस मालिकों के रूप में रायपुर निवासी नईम कुरैशी, दानिश कुरैशी, दुर्ग निवासी मुनीफ और उसके भाई आरिफ के नाम बताए। बताया गया कि आरोपी एक अन्य गाड़ी (CG 07 CU 0997) से पायलटिंग कर रहे थे।
गौ रक्षा दल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बेरला थाना पुलिस को पायलटिंग कार और डेरी में खड़ी दूसरी गाड़ी की सूचना देने के बावजूद मौके पर कार्रवाई नहीं हुई, जबकि घटना स्थल थाने से महज 8 किलोमीटर दूर था। पुलिस का कहना है कि आरोपी जिस स्थान पर मौजूद थे, वह उनके थाना क्षेत्र में नहीं आता, जिसके चलते मुख्य आरोपी भाग निकले। इस लापरवाही पर गौ रक्षा दल ने कड़ी नाराजगी जताई है।
