Advertisement Carousel

खैरागढ़ पुलिस ने ₹4.04 करोड़ नगद और स्कॉर्पियो जब्त, मामला आयकर विभाग को सौंपा

राजनांदगांव। खैरागढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन (MH-12 WZ-0696) से ₹4 करोड़ 4 लाख 50 हजार नगद बरामद किया।

वाहन में सवार गुजरात के वडोदरा निवासी पटेल पारस पिता जयन्तीभाई पटेल (36) और पाटन निवासी पटेल अक्षय पिता शैलेशभाई पटेल (30) वाहन में रकम ले जा रहे थे। पूछताछ में वे रकम के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

पुलिस ने प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मौजूदगी और वीडियोग्राफी के साथ वाहन की तलाशी ली। इस दौरान सीटों के नीचे बने गुप्त खांचे से करोड़ों रुपये नकद बरामद हुए। स्कॉर्पियो की कीमत करीब ₹18 लाख आंकी गई है।

नकदी और वाहन को BNSS की धारा 106 के तहत ज़ब्त कर मामला आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सौंपा गया है। आयकर विभाग अब रकम के स्रोत और वित्तीय लेन-देन की जांच करेगा।


error: Content is protected !!