Advertisement Carousel

विडियो व लोकेशन शेयरिंग से चलता था चिट्टा सिंडिकेट, रायपुर पुलिस ने महिला पेडलर को दबोचा

रायपुर। नशे के खिलाफ चल रही बड़ी कार्रवाई में रायपुर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। थाना कबीर नगर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने हेरोईन (चिट्टा) सप्लाई नेटवर्क से जुड़ी महिला पेडलर हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से 9.5 ग्राम हेरोईन, एक बर्गमैन दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी गई है।

इससे पहले भी इसी मामले में दो महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 273.19 ग्राम हेरोईन, एक वाहन और पांच मोबाइल फोन जब्त किए थे, जिसकी कीमत करीब 57 लाख रुपए थी।

अब तक इस पूरे प्रकरण में कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि महिला पेडलर हरप्रीत कौर फरार आरोपी रूपिंदर उर्फ पिंदर के मकान में किराए से रहती थी और उसके साथ मिलकर हेरोईन की बिक्री करती थी। इसके अलावा वह विजय मोटवानी को भी सप्लाई करती थी और पैसों का लेन-देन संभालती थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 183/25 धारा 21(बी), 21(सी), 29 एनडीपीएस एक्ट तथा 111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक अलग-अलग मामलों में रायपुर पुलिस 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 1 करोड़ 58 लाख रुपए मूल्य का हेरोईन (चिट्टा) जब्त कर चुकी है। नेटवर्क से जुड़े फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


error: Content is protected !!