Advertisement Carousel

ओसाका वर्ल्ड एक्सपो 2025 : पहले ही दिन छत्तीसगढ़ पैवेलियन में उमड़ी रौनक, 22 हजार से अधिक दर्शकों ने किया अवलोकन

रायपुर, 24 अगस्त 2025।
जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पैवेलियन पहले ही दिन आकर्षण का केंद्र बन गया। उद्घाटन दिवस पर 22 हजार से अधिक दर्शकों ने यहाँ पहुँचकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर, औद्योगिक क्षमता और पर्यटन की झलक देखी।

भारत सरकार के आईटीपीओ के आमंत्रण पर 24 से 30 अगस्त तक भारत पैवेलियन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की सक्रिय भागीदारी हो रही है। उद्घाटन अवसर पर प्रदेश की संस्कृति, उद्योग और अवसरों का संगम दर्शाने वाला यह पैवेलियन दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण बना।

पर्यटन व विरासत की पहचान
चित्रकोट जलप्रपात, सीतापुर (Sirpur) का बौद्ध स्थल और नवा रायपुर स्मार्ट सिटी यहाँ प्रमुख आकर्षण रहे। इन स्थलों ने छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक-आध्यात्मिक धरोहर का भव्य परिचय दिया।

औद्योगिक शक्ति व निवेश संभावनाएँ
राज्य की रणनीतिक स्थिति और लॉजिस्टिक हब के रूप में उसकी क्षमता को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। विनिर्माण, वस्त्र, आईटी/आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रामोद्योग जैसे क्षेत्रों में प्रगति ने निवेशकों का ध्यान खींचा।

कला और शिल्प की छटा
बस्तर की ढोकरा कला और कोसा सिल्क पैवेलियन के मुख्य आकर्षण बने। इनकी प्रस्तुति ने छत्तीसगढ़ की लोककला, शिल्प और सांस्कृतिक आत्मा को वैश्विक मंच पर दमदार पहचान दिलाई।

वैश्विक मंच पर छत्तीसगढ़
रिकॉर्ड दर्शक संख्या और शानदार शुरुआत ने साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ पैवेलियन आने वाले सप्ताह में वर्ल्ड एक्सपो का बड़ा आकर्षण बनने वाला है।


error: Content is protected !!