छत्तीसगढ़ में पहली बार अपराध जांच में Gait Pattern Analysis तकनीक का इस्तेमाल
रायपुर। दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग (IPS) का शोध लेख “Use of Technology in Policing – Investigation of Bank Dacoity Case” देश की प्रतिष्ठित SVPNPA Journal में प्रकाशित हुआ है। यह पत्रिका सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद द्वारा प्रकाशित की जाती है, जो पुलिसिंग के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट शोध के लिए जानी जाती है।
लेख में आईजी गर्ग ने रायगढ़ शहर में हुई एक बड़ी बैंक डकैती की जांच के दौरान आधुनिक तकनीकों के प्रयोग का विस्तृत उल्लेख किया है। इसमें विशेष रूप से Gait Pattern Analysis और CCTV Footage Analysis जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग को रेखांकित किया गया है।
यह पहला मौका था जब छत्तीसगढ़ में अपराधियों की पहचान स्थापित करने के लिए Gait Pattern Analysis तकनीक का वैज्ञानिक रूप से प्रयोग किया गया। इस तकनीक के जरिए आरोपियों की चाल-ढाल (gait) के विश्लेषण को वैज्ञानिक प्रमाण के रूप में अदालत में प्रस्तुत किया गया, जिससे अपराधियों की उपस्थिति और संलिप्तता साबित करने में सफलता मिली।
आईजी गर्ग के इस शोध को पुलिसिंग में तकनीकी नवाचार और साक्ष्य आधारित जांच की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

