Advertisement Carousel

कोर्ट परिसर के पास पदस्थ प्यून ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, क्षेत्र में सनसनी

Oplus_16908288


गरियाबंद। जिले के न्यायालय परिसर के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कोर्ट में पदस्थ प्यून कामता साहनी (47 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


जानकारी के मुताबिक कामता साहनी गरियाबंद कोर्ट में कई वर्षों से प्यून के पद पर पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने देर रात किसी समय फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह जब लोगों ने उन्हें फांसी के फंदे पर लटका देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।


सूचना मिलते ही गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ कर आत्महत्या के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।


कोर्ट परिसर के पास हुई इस घटना से न्यायालय परिसर में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कामता साहनी शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और हमेशा सबके साथ मिलजुल कर रहते थे।


पुलिस जांच के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों से पर्दा उठ पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!