बिलासपुर। शुक्रवार की देर रात शहर के पॉश इलाके सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जीनत पैलेस में हाईप्रोफाइल जुआ फड़ पर पुलिस ने छापा मारकर 14 लोगों को पकड़ा। चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए जुआरियों में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के कई रसूखदार नेता शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में कांग्रेस के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, एक विधायक प्रतिनिधि, विधायक के रिश्तेदार, पार्षद और अन्य स्थानीय नेता शामिल हैं। पुलिस ने मौके से कैश, ताश की गड्डियां और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
हालांकि, सिविल लाइन पुलिस की इस कार्रवाई पर अब गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि देर रात कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी को सुबह छोड़ दिया, और किसी भी आरोपी की तस्वीर या नाम सार्वजनिक नहीं किया गया।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि “आम नागरिक फंसता तो तस्वीरें वायरल होतीं, लेकिन नेताओं के रसूख के आगे पुलिस ने घुटने टेक दिए।”
सूत्रों के अनुसार, इस जुआ फड़ में लंबे समय से बड़े पैमाने पर सट्टा और कैश गेम चल रहा था, लेकिन हर बार कार्रवाई होते-होते मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता था।
सवाल यह है कि — क्या इस बार भी रसूखदारों की पहुंच, कानून पर भारी पड़ जाएगी?
