कोरबा।
राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव की तैयारियों के बीच नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, श्रम मंत्री और अन्य नेताओं के कटआउट को कार्यक्रम स्थल तक पहुँचाने के लिए पशु पकड़ने वाले वाहन (काऊ कैचर) का उपयोग किया गया। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, ओपन थिएटर में 2 से 4 नवंबर तक राज्योत्सव के आयोजन की तैयारियाँ चल रही थीं। इसी दौरान नेताओं के कटआउट को स्थल तक पहुँचाने का काम किया जा रहा था, जिसके लिए निगमकर्मियों ने पशु उठाने वाले वाहन का प्रयोग कर लिया। कटआउट को काऊ कैचर में ले जाते देख लोगों ने इसकी तस्वीरें खींच लीं और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दीं।
घटना के बाद आयुक्त और महापौर ने कड़ी नाराज़गी जताई है। आयुक्त ने संबंधित तीन अधिकारियों से 48 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। बताया जा रहा है कि यह दूसरी बार है जब ऐसी लापरवाही सामने आई है। इससे पहले भी निगमकर्मियों द्वारा नेताओं के कटआउट को इसी तरह के वाहन से ढोए जाने की घटना हुई थी।
राज्योत्सव जैसे गरिमामय आयोजन में इस तरह की पुनरावृत्ति ने प्रशासनिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
