Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति — कहा, “यह उत्सव बने भविष्य के संकल्प का प्रतीक”


रायपुर। देश के माननीय उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ की बुनियादी ढांचे, सामाजिक कल्याण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हुई उल्लेखनीय प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य ने विकास और विश्वास के माध्यम से नक्सलवाद पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित कर देश के सामने नई मिसाल पेश की है।


उन्होंने जनजातीय समुदायों को भारत के वनों और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षक बताते हुए उनके योगदान को नमन किया। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के हरित, समावेशी और प्रौद्योगिकी-आधारित विकास के प्रयासों की प्रशंसा की।


उपराष्ट्रपति ने कहा —
“यह रजत महोत्सव केवल अतीत की उपलब्धियों का उत्सव नहीं, बल्कि भविष्य के लिए संकल्प का प्रतीक बने — एक विकसित छत्तीसगढ़ के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण का संकल्प।”


इस अवसर पर माननीय राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह में राज्य की संस्कृति, लोककला और प्रगति की झलकियों से पूरा माहौल उत्सवमय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!