रायपुर। सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही भ्रामक जानकारी पर लोक निर्माण विभाग ने स्पष्ट किया है कि उपमुख्यमंत्री सह लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के किसी भी पारिवारिक या निजी कार्यक्रम का कोई भी भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया है।
विभाग ने कहा है कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर यह गलत प्रचार किया जा रहा है कि बेमेतरा में उपमुख्यमंत्री श्री साव के पारिवारिक कार्यक्रम में लगाए गए टेंट और पंडाल का भुगतान लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है। यह जानकारी पूर्ण रूप से असत्य, भ्रामक और तथ्यहीन है।
विभागीय प्रतिवेदन के अनुसार, बेमेतरा संभाग में आयोजित वीआईपी शासकीय कार्यक्रमों में लगाए गए टेंट-पंडाल से संबंधित भुगतान की जानकारी अब्दुल वाहिद रवानी को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग (भवन/सड़क संभाग) बेमेतरा द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2025 को प्रदान की गई थी।
इस जानकारी में यह स्पष्ट किया गया कि विभाग द्वारा गुरूनानक टेंट हाउस एवं केटरर्स, गुरुदेव टेंट हाउस एवं केटरर्स, तथा खालसा टेंट केटरिंग एवं लाइट को कुल रु. 3.97 करोड़ की राशि का भुगतान मुख्यमंत्री जी के शासकीय कार्यक्रमों के लिए किया गया था। विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज़ों में किसी भी निजी कार्यक्रम से संबंधित कोई बिल या भुगतान का उल्लेख नहीं है।
विभाग ने बताया कि सभी कार्यक्रमों की माप पुस्तिका, देयक प्रतियां, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी रिकॉर्ड कार्यालय में उपलब्ध हैं। इन भुगतान आदेशों को पूर्व कार्यपालन अभियंता श्री निर्मल सिंह ठाकुर ने पारित किया था और वर्तमान कार्यपालन अभियंता डी.के. चंदेल द्वारा नियमानुसार भुगतान किया गया।
लोक निर्माण विभाग ने कहा है कि किसी भी निजी कार्यक्रम विशेषकर 9 अगस्त 2024 के कार्यक्रम से संबंधित कोई भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया है। सोशल मीडिया में फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियां निराधार हैं।
विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसी झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
