पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल 8वीं पास व्यक्ति को बनाना चाहते थे निज सहायक
रायपुर। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा अपने वाहन चालक तबरेज आलम को निज सहायक बनाए जाने का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने खारिज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, मंत्री ने तबरेज आलम (पिता दबरार आलम, निवासी पटेलपारा जुनाडीह बंधा, जिला सरगुजा) को निज सहायक के रूप में पदस्थ करने हेतु नोटशीट सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी थी। विभाग ने इस प्रस्ताव को अमान्य कर दिया।
सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव द्वारा 29 अक्टूबर को जारी पत्र में कहा गया है कि “छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा भर्ती नियम 2012” के तहत तृतीय श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेंडरी (12वीं पास) निर्धारित है। जबकि तबरेज आलम केवल 8वीं उत्तीर्ण हैं। अतः वे इस पद हेतु पात्र नहीं हैं।
बताया जा रहा है कि तबरेज आलम लंबे समय से मंत्री के साथ वाहन चालक के रूप में कार्यरत हैं। दिलचस्प बात यह है कि प्रस्ताव खारिज होने के बाद भी विभिन्न प्रोटोकॉल सूचियों में तबरेज आलम का नाम “निज सहायक” के रूप में दर्शाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, कई मौकों पर तबरेज आलम स्वयं प्रोटोकॉल तैयार करते रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को उसका पालन करने का निर्देश भी देते रहे हैं।


