Advertisement Carousel

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र अब नहीं रहे


मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। देर शाम उनके घर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस बैरिकेडिंग के बाद खबर की पुष्टि हुई।

धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और हाल ही में Breach Candy Hospital से छुट्टी लेकर घर पर ही उपचार ले रहे थे।


सूत्रों के मुताबिक, अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिवार ने डॉक्टरों को बुलाया, लेकिन अभिनेता को बचाया नहीं जा सका। इसके बाद उनके आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई।


विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में सुरक्षा बढ़ाई गई, जहां शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के सदस्यों के अलावा फिल्मी जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां वहां पहुंचीं और अंतिम विदाई दी।


धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था। वे आगामी 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे। छह दशक लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने शोले, धरम वीर, जीने की राह, फूल और पत्थर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और उन्हें हिंदी सिनेमा का ‘ही-मैन’ कहा गया।


प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं और फिल्म हस्तियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।


फिल्म इंडस्ट्री के इस महानायक के निधन से देशभर में शोक की लहर है।

error: Content is protected !!