Advertisement Carousel

डीजीपी कॉन्फ्रेंस के फैसले देश की आंतरिक सुरक्षा को देंगे नई मजबूती: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

राष्ट्रीय सुरक्षा चिंतन का केंद्र बना छत्तीसगढ़

रायपुर, 30 नवम्बर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन के सफल आयोजन को राज्य के लिए “गौरवपूर्ण उपलब्धि” बताया है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का छत्तीसगढ़ में सम्पन्न होना न केवल राज्य की बढ़ती सुरक्षा क्षमता और व्यवस्था का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति निर्धारण प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ की भूमिका अब और मजबूत हुई है।


सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सहित देश के सभी राज्यों के डीजीपी और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस उच्च स्तरीय उपस्थिति ने सम्मेलन की गरिमा, महत्व और प्रभाव को कई गुना बढ़ाया है।


उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों के दौरान रायपुर राष्ट्रीय सुरक्षा चिंतन का केंद्र बना रहा, जहां देश के सर्वोच्च नेतृत्व और सुरक्षा तंत्र के प्रमुखों ने आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद-नक्सलवाद, साइबर क्राइम, सीमा प्रबंधन, पुलिस आधुनिकीकरण और समन्वित खुफिया व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत मंथन किया।
मुख्यमंत्री के अनुसार, सम्मेलन में हुई चर्चाएँ और निर्णय आने वाले समय में देश की आंतरिक सुरक्षा को नई मजबूती प्रदान करेंगे।


मुख्यमंत्री साय ने सम्मेलन के सफल और सुचारू संचालन में जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा —
“पूरे राज्य ने अतिथि देवो भव की परंपरा को सच्चे अर्थों में निभाया। प्रशासनिक समन्वय, सुरक्षा व्यवस्था और आतिथ्य प्रबंधन में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी गई। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है।”


उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजन न केवल राज्य की सकारात्मक छवि को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाते हैं, बल्कि सुरक्षा ढांचे, तकनीकी क्षमता और अंतर-एजेंसी समन्वय के नए अवसर भी उपलब्ध कराते हैं।

error: Content is protected !!