Advertisement Carousel

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित — सूर्यकुमार कप्तान, शुभमन उपकप्तान, पंड्या-बुमराह की धमाकेदार वापसी


नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। शुभमन की उपलब्धता उनकी फिटनेस जांच पर निर्भर होगी, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट सकारात्मक मानी जा रही है।


टीम में सबसे बड़ी चर्चित वापसी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की है। पंड्या चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर थे, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी के बाद उन्हें चयनकर्ताओं का भरोसा मिला है। बुमराह की मौजूदगी से गेंदबाजी विभाग मजबूत होगा और डेथ ओवर्स में टीम की पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है।


युवा खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में बड़ा मौका मिला है। अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। यह चयन भविष्य की योजनाओं और टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि टीम के पास ज्यादा विकल्प और बैकअप तैयार रहे।
विकेटकीपिंग की भूमिका के लिए जितेश शर्मा और संजू सैमसन दोनों को मौका दिया गया है, जिससे मध्यक्रम और फिनिशिंग क्षमता को मजबूती मिलने की संभावना है।


सीरीज का कार्यक्रम
पहला मैच — 9 दिसंबर, कटक
दूसरा मैच — 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
तीसरा मैच — 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा मैच — 17 दिसंबर, लखनऊ
पाँचवाँ मैच — 19 दिसंबर, अहमदाबाद


टीम इंडिया के सामने चुनौती
टीम में अनुभव और युवाओं का शानदार संतुलन है, लेकिन नजर शुभमन गिल की फिटनेस और हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी फॉर्म पर रहेगी। वहीं युवा खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी होगी कि वे मिले मौके को बड़े प्रदर्शन में बदलें, क्योंकि अच्छे प्रदर्शन से आगे आने वाले टूर्नामेंट्स में स्थान पक्का हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!