रायपुर/महासमुंद, 04 दिसम्बर 2025।
धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर नकेल कसते हुए महासमुंद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को कलेक्टर के मार्गदर्शन में चलाए गए निगरानी एवं भौतिक सत्यापन अभियान के दौरान श्याम राइस मिल, झलप से 9,562 क्विंटल धान जब्त किया गया। इसके साथ ही ग्राम चिराकूटा से 250 कट्टा धान भी कब्जे में लिया गया है।
कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीओआर) के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। श्याम राइस मिल का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें स्टॉक गणना के दौरान बड़े स्तर पर धान का शॉर्टेज पाया गया। नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर कस्टम मिलिंग धान उपार्जन नियम 2016 एवं मंडी अधिनियम के तहत जब्ती की कार्यवाही की गई।
इसी तरह सरायपाली विकासखंड के ग्राम चिराकूटा में अवैध भंडारण की सूचना पर संयुक्त टीम ने दबिश देकर 250 कट्टा धान बरामद किया। जब्त धान को थाना सिंघोड़ा की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है।
कलेक्टर ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के दौरान धान के अवैध परिवहन, भंडारण अथवा अनियमितता के मामलों में कठोर कार्रवाई होगी। जिले के सभी जांच चौकियों, राइस मिलों एवं उपार्जन केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
