ग्वालियर।
ग्वालियर चंबल अंचल के लिए सोमवार ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। शहर की प्रतिभाशाली क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का चयन पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई द्वारा टीम की घोषणा की गई, जिसमें वैष्णवी को जगह मिली है। वह ग्वालियर चंबल क्षेत्र से भारतीय महिला टीम में शामिल होने वाली पहली बेटी बन गई हैं।
शानदार प्रदर्शन बना चयन की सबसे बड़ी वजह
वैष्णवी का चयन हाल ही में आयोजित सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ। टूर्नामेंट में उपविजेता बनी मध्य प्रदेश टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने
11 मैचों में
4.5 की इकॉनमी रेट से
21 विकेट लिए
और प्रतियोगिता की सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं। यही प्रदर्शन चयनकर्ताओं की नजर में मजबूत दस्तक साबित हुआ।
परिवार और क्षेत्र में जश्न
भारतीय टीम में चयन की खबर मिलते ही वैष्णवी के परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया। माता-पिता ने कहा कि वैष्णवी बचपन से क्रिकेट के प्रति समर्पित रही है और इस मकाम तक पहुंचने के लिए उसने कड़ी मेहनत की है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा—
“ग्वालियर की बेटी वैष्णवी शर्मा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है।”
कोचिंग स्टाफ भी गर्वित
स्थानीय कोचों और क्रिकेट एसोसिएशन ने भी वैष्णवी के चयन पर खुशी व्यक्त की। कोचों का कहना है कि वैष्णवी की खासियत सटीक लाइन-लेंथ, निरंतरता और दबाव में शानदार गेंदबाजी है।
खेल जगत की नई उम्मीद
वैष्णवी अब भारत की ऐसी युवा प्रतिभाओं में शामिल हो गई हैं जिनसे भविष्य में बड़े मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। ग्वालियर के खेल इतिहास में यह उपलब्धि लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
