रायपुर। राजधानी रायपुर जिले में सोमवार देर रात पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया गया। एसएसपी रायपुर ने आदेश जारी करते हुए इंस्पेक्टर रैंक के 9 अधिकारियों के तबादले किए हैं। साथ ही कई थानों के प्रभार बदले गए हैं, जबकि कुछ थानेदारों को लाइन अटैच कर दिया गया है।
सबसे अहम बदलाव क्राइम ब्रांच में हुआ है। लगातार मिल रही शिकायतों और शाखा के कामकाज को लेकर उठ रहे सवालों के बीच क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर परेश पांडे को हटाते हुए उन्हें उनके पद से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह अब इंस्पेक्टर सचिन सिंह को रायपुर क्राइम ब्रांच का नया प्रभारी बनाया गया है।
आधी रात जारी हुए इस आदेश के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार विभागीय कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने और कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह फेरबदल किया गया है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद थानों की जिम्मेदारियों और अपराध नियंत्रण तंत्र में बदलाव देखने को मिल सकता है।
पुलिस मुख्यालय ने उम्मीद जताई है कि इस पुनर्गठन से शहर में न सिर्फ पुलिसिंग मजबूत होगी, बल्कि आम जनता को भी बेहतर और त्वरित सेवाएं मिल सकेंगी।
