गरियाबंद जिले के सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध कटाई और अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टाइगर रिजर्व के कोर इलाके घोट बेड़ा में झाड़ी और पेड़ों की कटाई करते हुए 53 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मौके से 53 कुल्हाड़ियां भी जब्त की गई हैं।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी कोंडागांव जिले के निवासी हैं, जो संरक्षित वन भूमि पर कब्जे की तैयारी में जुटे थे। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने तत्काल दबिश देकर एन वक्त पर कार्रवाई की, जिससे बड़े पैमाने पर वन क्षति होने से बच गई।
अधिकारियों ने बताया कि सीतानदी टाइगर रिजर्व का यह इलाका अत्यंत संवेदनशील है और यहां किसी भी तरह की मानवीय दखलंदाजी वन्यजीवों के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। मामले में वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
वन विभाग ने साफ किया है कि टाइगर रिजर्व और संरक्षित क्षेत्रों में अवैध कटाई, शिकार या अतिक्रमण जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आगे भी लगातार निगरानी की जाएगी।
