Advertisement Carousel

मंदिर परिसर में क्रिसमस पार्टी पर बवाल, नॉनवेज परोसने के आरोप से तनाव


बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गणेश विहार में उस वक्त विवाद की स्थिति बन गई जब एक मंदिर परिसर में आयोजित क्रिसमस पार्टी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया।

आरोप है कि मंदिर परिसर के भीतर ही क्रिसमस पार्टी के दौरान नॉनवेज भोजन परोसा जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और विरोध जताया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय के कुछ लोगों द्वारा मंदिर परिसर के पास पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में भोजन और बच्चों के लिए गिफ्ट वितरण की व्यवस्था की गई थी। इसी दौरान नॉनवेज भोजन परोसे जाने की बात सामने आई, जिससे स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में नाराजगी फैल गई।


सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। हंगामे की आशंका को देखते हुए सिरगिट्टी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला शांत कराया और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को टाल दिया।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी या नहीं और मंदिर परिसर में इस तरह का आयोजन किन परिस्थितियों में किया गया। फिलहाल दोनों पक्षों को समझाइश दी गई है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।


इस घटना के बाद गणेश विहार इलाके में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल रहा, हालांकि पुलिस की सतर्कता से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मामले में आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!