केरल में मजदूर की मॉब लिंचिंग कर हत्या किए जाने के मामले में राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। यह निर्णय केरल कैबिनेट की बैठक में लिया गया। मृतक मजदूर को बांग्लादेशी बताकर भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला था।
इधर, छत्तीसगढ़ सरकार ने भी पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। मामले को लेकर दोनों राज्यों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
घटना ने एक बार फिर मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
