Advertisement Carousel

ओपेरा के नाम पर अश्लील डांस, 4 पर अपराध दर्ज; वीडियो में दिखे पुलिसकर्मी लाइन अटैच – एसडीएम पर कार्रवाई अब भी सवालों के घेरे में

Oplus_16908288


गरियाबंद। देवभोग क्षेत्र में ओपेरा कार्यक्रम के नाम पर खुलेआम अश्लील डांस कराने का मामला गरमाता जा रहा है। देवभोग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे आयोजन में शामिल 4 युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, जबकि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम की अनुमति मैनपुर एसडीएम द्वारा दी गई थी। हैरानी की बात यह है कि अश्लील डांस का यह आयोजन एसडीएम की मौजूदगी में होता रहा। वायरल वीडियो में एसडीएम को मंच के सामने खड़े होकर वीडियो बनाते देखा जा रहा है, वहीं उनका सहयोगी “एसडीएम के नाम से पैसा लुटाते” भी दिखाई देता है।


देवभोग पुलिस ने विवाद बढ़ने से पहले ही कार्यक्रम बंद कराते हुए टेंट और मंच हटवा दिया था, लेकिन इसके बावजूद आयोजन जारी रहने और वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया। अब बड़ा सवाल ये है कि जब कार्यक्रम की अनुमति देने और मौके पर मौजूद रहने वाले अधिकारी एसडीएम थे, तो उन पर कार्रवाई कब होगी?


जिला प्रशासन फिलहाल इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे बैठा है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। आम नागरिकों का कहना है कि अधिकारियों की मौजूदगी और मौन सहमति के बिना ऐसे आयोजन संभव नहीं हैं। अब निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या अधिकारी पर कार्रवाई होगी या फिर मामला फाइलों में दबा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!